
अन्ना नही आंधी है, दूसरा महात्मा गांधी है, के नारे दो दिनो से सारे देश में गूंज रहे है। युवा, बुजुर्ग, बच्चे किसी को न खाने की सुध है न पीने की। अन्ना की गिरफ्तारी की निंदा देशभर में की जा रही है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रहे है। आम आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ सडक पर उतर आया है। हर जगह सिर्फ एक नजारा अन्ना हजारे आगे बढो हम तुम्हारे साथ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ देश एक हो चुका है । अन्ना के समर्थन में हर जाति हर धर्म के लोग शामिल है। सभी को भ्रष्टाचार से राहत चाहिए। मंहगाई से पिस चुकी जनता को अन्ना के रूप में तारणहार चाहिए। अन्ना जिस मु्द्दे के लिए लड रहे है उसकी वजह से सारा देश एक साथ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के लिए लोगो को अंहिसा का रास्ता दिखाया। दूसरे गांधी के रूप में प्रचलित अन्ना हजारे ने अब भ्रष्टाचार को खत्म करने का बीडा उठा लिया है और वे उसे खत्म कर के ही रहेंगे। पूरा देश अन्ना के रंग में रंग चुका है। अन्ना ने देश के युवाओ को भ्रष्टतंत्र के खिलाफ एक साथ आने की अपील की है और बडी तादाद में युवावर्ग अन्ना के साथ है। भ्रष्टाचार से त्रस्त देश की जनता अब चुप नही बैठ रही है बल्कि सरकार से जवाब चाहती है। सरकार अब अन्ना के सामने झुकने को मजबूर है। भ्रष्ट व्यवस्था का खात्मा करने के लिए अन्ना ने जो आंदोलन छेडा है उससे ना राजनेता बचेगें और नाही सरकारी अफसर। बस देर है जनलोकपाल बिल को अन्ना के शर्तो के मुताबिक पास होने की। राजनेता भी समझ जाए चाहे वो किसी भी पार्टी के हो अब जनता उनसे जवाब जरूर मांगेगी ।