Thursday, July 10, 2008

काम का दिखावा

आमतौरपर कार्यालय की कुंडली में ऐसे भी महाभाग आ जाते है कि , ईमानदारी से काम करनेवाले को पूरी तरह से निचोड लेते है। अपना काम दूसरे पर डालकर काम करने का दिखावा करना तो कोई इनसे सीखे बॉस के सामने काम दिखाने का नाटक तो इस तरह होता है कि मानो सासं लेने तक की फुरसत नही। अरे भाई ये हुआ क्या , वो कहां है, यह काम उसको दिया है, उस काम का क्या हुआ , ये पूछताछ भी होती है और भी चिल्लाचिल्लाकर ताकी बॉस को भी लगे कि अरे ये कितना काम हो रहा है, एक अकेला इन्सान कितना काम करेगा। बॉस गये की इनका घुमना फिरना गप लगाना शुरू। चुपचाप से काम करनेवाले बस कोल्हू के बैल की तरह खटते ही रहते है। कोई भी आवें और काम बताकर जावै, पता होता ही है कि इनको काम दिया है तो होना है ऐसे कामचोर व्यक्तियों पर सीसीटीवी जैसी पैनी नजर रखें तो भेंद खुलते देर नही लगेगी। अच्छा कामचोरी करना तो इन्हे आता ही है और एक बात ये बखुबी निभाते है और वो है चापलुसी। चापसूसी करने में माहीर ये कुंडली के ग्रह किसी के न किसी के कुंडली में आसन जमाए रहते है। हमारे कुंडली में भी है, शायद आप के भी हो।

No comments: