Friday, August 8, 2008

आत्महत्या का बढता दौर....

बुधवार को 8 लोंगों की आत्महत्या की खबर सभी न्यूज चैनलों की सुर्खियाँ बन गयी थी। एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी की और वहीं दूसरी ओर एक माँ ने अपने बच्चे को जहर देकर खुद फाँसी का फंदा लगा लिया, हृदय की पीडा देखिये कि पति को खुश रहने की चिट्ठी भी छोड़ गयी। इतना बडा कदम उठाने के लिए सचमुच हालात भी वैसे होंगे, कोई रास्ता सामने दिखाई नहीं पडता होगा।मंगलवार को मुम्बई में ही एक महिला ससुरालवालों के जरिये दिये जा रहे दुख को झेल नहीं पायी और रास्ता चूना खुदकुशी का। पिछले चार पाँच सालों में खुदकुशी करना एक आम सी बात हो गयी है। महाराष्ट्र के विदर्भ में किसानों के खुदकुशी का सिलसिला आज भी जारी है। खुदकुशी करना इतना आसान भी नहीं हो सकता, बच्चों को पहले मारकर फिर अपने आप को खत्म करने के लिए कलेजा कैसे तैयार होता होगा। खुद के गुजरजाने के बाद बच्चे दर-दर की ठोकरें ना खाये शायद यह अहसास उनको पूरे कूनबे को ही खत्म करने पर मजबूर करता होगा। यह बात सोलहो आने सच है कि जब माँ बाप ही नहीं रहेंगे तो इन मासूम बच्चों का सहारा कौन बनेगा, अगर ईश्वर मेहरबान हुआ,कोई बना भी तो ये अच्छी परवरिश और प्यार से हमेशा ही महरूम रहेंगे। इन सब बातों को सुनकर और देखकर समाज से घृणा होती है।संसद में नोटों के बंडल उछालकर खरीद फ़रोख्त करनेवाले सांसद क्यों नहीं इस पैसे का उपयोग गरीबी हटाने में करते ? क्यों अमीर गरीबों का खून चूसकर और अमीर बनते जा रहे हैं, और गरीब गरीबी की खाई में फँसता ही जा रहा है। दहेज और घरेलू जुल्म के नाम पर महिलाओं के प्रति बढ रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने का काम सिर्फ सामाजिक संगठनों का ही है, स्थानीय नेता तो केवल वोट की रोटी सेकने का अवसर देखते हैं। आत्महत्या करने के लिए उकसाना या उस तरह के हालात कौन पैदा कर रहा है, परिवार के लोग और समाज में रहनेवाले दानव ही तो। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए सरकार भी साक्ष्यों की दुहाई देती है। कोई भी सख्त कदम नहीं उठते।पिछले कई सालों से आत्महत्याओं का दौर बढता जा रहा है, इसके पीछे कारण बन रहा है कि इन्सान के हालात जिससे हार कर वह दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है।उसके आस पास हालात ऐसे पैदा किए जा रहे हैं कि कितना भी वो हिम्मती हो उसके हिम्मत को टूटने में देर नहीं लगती। शायद अब यही जिम्मेदारी अब हमें और आपको लेनी होगी। अपने आसपास या जाननेवालों में कोई भी ऐसी मानसिक दौर से गुजरता हो तो, कुछ ज्यादा नहीं तो लेकिन उनकी टूटती हिम्मत को तो कम से कम बँधाये। कुछ और नहीं तो उनके दर्द को बाँटने का प्रयास करे यही उस निराश से घिरे मानव के लिए काफी है। अगर आप और हम किसी एक भी व्यक्ति के हौसला आफजाई करने में कामयाब हो जाते हैं उसे निराशा के अँधेरे से निकालने में कामयाब हो जाएँगे,तो यह प्रयास सफल होगा। हमारा एक मदद का हाथ किसी भरेपूरे परिवार को बिखरने और तबाह होने से बचा सकता है।

1 comment:

Anonymous said...

बेहद करीब की बातें लिखी है, इनकी प्रशंसा कैसे करुँ--- बॉबी