
Wednesday, April 6, 2011
कब होंगे भारतरत्न सचिन तेन्दुलकर

Friday, March 11, 2011
आश्रम के नाम पर देह व्यापार

सामाजिक संस्था या आश्रम चाहे कोई भी हो हम आंख मुंदकर उस पर विश्वास कर लेते है, हमारी यही धारणा होती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा ही हो रहा है। समाज के लिए कुछ अच्छा करनेवाली संस्था या आश्रम के बारे में हमारे मन में तनीक भी अविश्वास नही जगता। लेकिन आश्रम के नाम को कलंकित किया है नवी मुंबई स्थित पनवेल के एक महिलाओं के लिए बनाई गये आश्रम ने। कल्याणी बाल एवमं महिला आश्रम में । इस आश्रम में समाज के सामने मानसिक विकलांग लडकियों का पालनपोषण करने का दिखावा किया जा रहा था। समाज सेवा के नाम पर देह व्यापार का धंदा हो रहा था। मानसिक विकलांग लडकियों का शारीरीक शोषण किया जा रहा था। पांच लडकियों के शारीरीक शोषण की पुष्टी हो चुकी है और उसी आश्रम मे इससे पहले सात लडकियों की मौत भी हो चुकी है। मानसिक विकलांग लडकियों का शारीरीक शोषण किया जा रहा था और वे ना तो कुछ समझ पा रही थी ना ही विरोध कर पा रही थी। चॉकलेट का लालच देकर कॉलेज के लडके उन्हे गेस्ट हाउस या होटलों मे ले जाते थे, या फिर आश्रम में आकर लडकियों के साथ कुकर्म किया जाता था। आश्रम के आड में देहव्यापार का धंदा करनेवाले पांच लोगो को पुलिस ने हिरासत मे तो ले लिया है लेकिन उन मासुम बच्चीयों का क्या जिन्हे हवस का शिकार बनाया गया। उनके समझ से तो सब कुछ परे था, जबरदस्ती करके उनके शरीर को नोचा गया। अनाथ बच्चों के नाम पर सरकारी या फिर लोगों की मदत लेकर आश्रम चलाये जाते है लेकिन ऐसे कई मामले उजागर हुए है जहां पालनपोषण के नाम पर मासुम बच्चों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। हवस हावी हो रही है और मासुम बच्चे चाहे वो लडका हो या लडकी किसी को बक्शा नही जा रहा है। किसी भी नयी संस्था या फिर आश्रम से जुडने से पहले उसकी खोजबीन करनी जरूरी है। उसकी विश्वसनियता जानना जरूरी है क्योंकी सचमुच लोगों के उत्थान के लिए काम करनेवाले सामाजिक संगठन या आश्रम के साख पर बट्टा लगने की नौबत आ रही है। महज पैसो के लिए सामाजिक संगठन या आश्रम का निर्माण कुकुरमुत्तो जैसी फैलती जा रही है और सरकार और लोगों से पैसे बटोर रही है। लोगों को पहल करना अब जरूरी हो गया है, साथ आईये और समाज के इस तरह के काले धब्बे को साफ करने में सहायता किजीए। अपने आस पास हो रहे कुकर्म की जानकारी पुलिस को जरूर दिजीए।
Monday, January 31, 2011
तेलमाफिया का आतंक

Monday, January 10, 2011
प्रेमियों का नया ठिकाना

Friday, January 7, 2011
शुभकामनाएं........

Sunday, December 26, 2010
लाईटस्...कैमरा..एक्शन

Thursday, December 2, 2010
दर्द-ए-बयां

यह उस पीड़ित लडकी की कहानी है जिसकी खुद की तो जिंदगी बर्बाद हो चुकी है साथ में उसकी पांच बहनें और उनकी नौकरानी की भी जिंदगी भी नर्क से भी बदतर बन चुकी है। वहशी तांत्रिक के चंगुल में फंसी सात महिलाओं पर ये बीती है दर्दनाक दास्तां, जिसके बारे में सोच कर ही रोंगटे सिहर उठतें हैं. इस बारें में मेरे अपने तरफ से कुछ कहने की गुंजाइश ही नहीं है। मैं अपने बिचार आपके सामने रखूँ या इस मुद्दे पर आप से रु-ब-रू इससे पहले उसी महिला के जुबानी कहे वाकये को आपके बताती हूँ। जिसे पढ कर शायद आपके य़भी होश फाख्ता हो जाएँ। मेरे पैरों तले की जमीन तो इसे जानने के बाद ही खिसक गई थी, कि कहने को आधी अबादी महिलाओं की है लेकिन महिलाओं पर इस तरह के अत्याचार दिल दहलाने वाले लायक हैं।....
आगे की कहानी पीडित लडकी का बयान है जो उसने पुलिस को दिया है। किसी का नाम जानने में या उजागर करने में हमें कोई दिलचस्पी नही है, लेकिन यह सब लिखने का प्रयास बस यही है कि आप इसे पढे, थोडा सोचें और समाज सहित लोगों को भी आगाह करे।
लडकी का बयान- मै, मेरी मां, मेरी मौसी और मेरी पांच बहने उस तांत्रिक के चंगुल में फंसे थे...करीब पांच साल पहले मै इस तांत्रिक और काला जादू के संपर्क में आई... उस दौरान मै अपने पिताजी के साथ बांद्रा स्थित घर में रहती थी.. मेरे पिताजी पेशे से डॉक्टर है.. पांच साल पहले एक दिन मै अपनी, मां, दो बहनें और शारीरीक और मानसिक रूप से विकलांग भाई के साथ अपनी मौसी के क्रॉफर्ड मार्केट स्थित स्वास्तिक चेंबर के घर पर गए... जहां पर तांत्रिक मेंहदी हसन मौजूद था। ... वो तंत्र, मंत्र और काला जादू कर रहा था... उसने वहां पर कागज पर मंत्र लिखकर पानी में डूबोया और हम सभी को पीने को दिया... इसके बाद हम सभी बांद्रा वाले घर पर गए( पुराना घर).. कई महिनो तक मां इस तांत्रिक के संपर्क में रही इन मुलाकातो के बाद मेरी मां और मौसी को उस पर पूरा भरोसा हो गया था... जब मैने मेरी मां से पूछा की तुम उससे क्यों मिलती हो तो उसने जवाब दिया की तुम्हारा भाई बीमार है उसे अच्छा करने के लिए और तुम सभी की भलाई और सुख शांति के लिए मै तुम्हे वहां ले जाती हूं... मां ने मुझे इसके बारे में किसीको भी बताने के लिए मना किया और चुप रहने के लिए भी कहा... हम दो साल तक उस तांत्रिक के यहां जाते रहे... वो तांत्रिक भी मेरी मां और मेरी मौसी के संपर्क में रहा.. एक दिन तांत्रिक का फोन घर पर आया और मां फोन उठाने के लिए छुपते हुए बाथरूम में चली गई और पिता जी ने देख लिया... इस बात पर दोनो में लडाई हुई.. इस बात पर पिता जी ने मां को छोड दिया और अब हम कोलाबा में रह रहे है। पहले मेहदी हसन हमें मिलने के लिए सेंट्रल मुंबई की एक होटल में बुलाता था.. वो उस होटल के कमरे में कई दिनो तक रहा.. उस होटल के कमरे में वो हम पर तंत्र मंत्र से काला जादू करता और अक्सर हमें पीले रंग का शरबत पिलाता.. यह सिलसिला कई दिनो तक चलता रहा.. बाद में मेरी मां और मौसी ने अमिना अपार्टमेंट (नल बाजार) में एक प्लैट किराये पर लिया.. पांच लाख की पगडी देकर लिया.. मेरी मां और मौसी ने हमें उस तांत्रिक के पास जाने के लिए मजबूर किया.. 16 मई 2009 से 16 नवंबर 2009 तक मै, मेरी सगी बहन, मेरी बडी मौसी की तीन लडकियां और मेरी मौसी के घर काम करनेवाली 22 वर्षीय नौकरानी अमिना अपार्टमेंट में उस तांत्रिक के साथ रहने लगे .. हमारी मां कभी कभी हमसे मिलने वहां आती थी... हम सब वहीं से अपने स्कूल कॉलेज जाने लगे.. वो कॉलेज आकर भी हमें तंग करता था.. अमिना अपार्टमेंट में रहते वक्त वो हर रोज सुबह और रात घर में तंत्र मंत्र, काला जादू करता और उसके बाद हमें पीले रंग का पानी भी पिलाता.. विरोध करने पर हमें मारता था.. रात में वो तांत्रिक हमे अकेले बेडरूम में बुलाता और जबरदस्ती हमारा बलात्कार करता.. विरोध करने पर वो हमें डंडे से मारता.. हर रात वो खाने के बाद हम सभी को जबरदस्ती एक मिठाई खाने देते.. इन 6 महिनो में उस तांत्रिक ने मेरे साथ 4 से 5 दफा बलात्कार किया... इसी तरह मेरी 4 बहनों और नौकरानी के साथ भी उसने बलात्कार किया... हमारे साथ रेप करने के बाद वो हमें बेहद मारता था... धमकी देता था कि अगर किसीको भी इसकी जावकारी दी तो काला जादू करके पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा.. हम सब डर गए थे इसलिए हमने इसकी जानकारी हमारी मां और मौसियों को भी नही दी.. कुछ दिनो बाद मुझे पता चला की मैं गर्भवती हूं... गर्भपात करने के लिए वो मुझे डोंगरी के हबीब अस्पताल ले गया और उसने मेरा गर्भपात करवाया.. इस तरह मेरी तीन बहनो और नौकरानी का भी उसने गर्भपात कराया.. अमिना अपार्टमेंट के बाद मेरी मौसी ने तांत्रिक के लिए पायधुनी इलाके में मरियम अपार्टमेंट के 12 वी मंजिल पर एक प्लैट किराए पर लिया.. इस प्लैट में भी वो हमें बुलाकर हमें पीला पानी पिलाकर और मिठाई खिलाकर हमपर अत्याचार करता था.. मरियम अपार्टमेंट के प्लैट में आज तक हमपर अत्याचार हो रहे है.. एक महीने पहले मैने ये सारी बातें अपने पिता को फोन करके बताई.. मेरे पिता मेंहदी हसन को खोज ने लगे उसे इसकी जानकारी मिली और उसने हमें तंग करना बंद कर दिया.. 26 अक्तूबर 2010 को मेरी क्रॉफर्ड मार्केट में रहनेवाली मौसी कुछ काम के सिलसिले लंडन चली गई.. मेरी मौसी की दो बेटियों के साथ रहने के लिए हम सभी कोलाबा से क्रॉफर्ड मार्केट 27 अक्टूबर 2010 को चले गए.. इस बीच मेंहदी हसन ने मेरी मां के मोबाईल पर फोन करके बताया कि वो आ रहा है... मैने इसकी जानकारी मेरे पिता को दे दी और मेरे पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी... इसकी खबर उसको मिली और वो वहां नही आया.. लेकिन 27 नवंबर 2010 को सुबह 9 बजे मेरी मां के मोबाईल पर उसका फोन आया और वो कमरे के बाहर चली गई.. मैने यह जानकारी अपने पिता को दी और पुलिस, ने हमारी बिल्डिंग को चारो तरफ से घेर लिया.. थोडी देर बाद वो वापस लौटी साथ में उस तांत्रिक को लेकर आई वो बुरखे में छुपकर आया था.. मैने तुरंत इसकी जानकारी मेरे पिता को दी.. और मेरे पिता पुलिस को लेकर उपर आ गये.. पुलिस ने फिर उसे गिरफ्तार किया... ये तांत्रिक पिछले पांच साल से मुझपर , मेरी 17 वर्षीय सगी बहन, मौसी की 19,17,13 साल की तीन बेटियां और 22 वर्षीया हमारी नौकरानी के साथ अमीना अपार्टमेंट, मरियम अपार्टमेंट और क्रॉफर्ड मार्केट स्थित हमारे घर में बलात्कार कर रहा है... इतना ही नही मेरी दूसरी मौसी की 11 साल के बेटी के साथ भी बलात्कार करने की जानकारी मुझे मिली है... इसने मेरा, मेरी दो बहनो का और हमारी नौकरानी का गर्भपात भी कराया है... ऐसे कुल मिलकर इसने हमारी घर की 7 महिलाओं को अपना शिकार बनाया.. जिस वक्त हमारे साथ इसने बलात्कार किया तब हम सभी लडकियां नाबालिक थी....
इसके बाद कुछ कहना उचित नही, बस आप जरा सोचिए.... कैसे कैसे नर पिशाच हमारे बीच हैं... किसे दोष दे....