Wednesday, December 31, 2008

ढेरों बधाईयां....

सभी देशवासी, परदेस के निवासीयों और दूर-सूदूर में रहने वाले हर किसी के नये साल की ढेरों शुभकामनाएं। साल 2008 बीत गया बीते साल में देश के लिए प्राणों की बाजी लगानेवाले शहीदों और उन बेकसुर लोगों को मेरी भाव भीनी श्रद्धांजलि। बीते साल के अंतिम महीनों में हुए आतंक का खौफनाक मंजर आज भी आंखो के सामने है। बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी हौसले के साथ इकठ्ठा होकर नये साल का स्वागत किया। वाकई यह हौसला सलाम करने के साथ काबीले तारीफ है। आतंकियों के मुंह पर जोरदार तमाचा देकर देशवासीयों ने एकता की मिसाल कायम की है। लेकिन ये एकता बरकरार रहे यही भगवान से कामना है। आतंकवाद को मुहं-तोड जबाब देने में हम कामयाब हो और आतंकियों का खात्मा जल्द से जल्द हो इसलिए नए साल का संकल्प हम सभी को करना है। अलर्ट और जागरुक सीटीजन बनकर पुलिस की मदद करें। पुलिस की सहायता करें ताकि मुंबई पर हुआ वहशियाना हादसा कही और दुहराया न जाए। अपने स्वास्थ के साथ साथ समाज का स्वास्थ भी बिगडने न दे। लोगों में जागरूकता तो जरूर बढ रही है, लेकिन कुछ गद्दार समाज का स्वास्थ बिगाडने में कामयाब हो रहे है। नया साल चुनौतियों भरा है, आईये हम और आप इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो और इन बेकसूरों को मारनेवालों के खिलाफ संकल्प ले ......वर्ष नया हर्ष नया, नया हो संकल्प मिलकर करेंगे मुकाबला यही होगा नये साल का दृढ संकल्प.....।

1 comment:

Unknown said...

नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

नूतन वर्ष मंगलमय हो |